“Age Is Just A Number” — 49 साल की उम्र में शिला जाधव ने सीखा अभिनय, “कच्चे रिश्ते पार्ट 2” से शुरू की नई उड़ान

मुंबई। :कहते हैं सीखने की कोई उम्र नहीं होती, और इसी कहावत को सच कर दिखाया है शिला जाधव ने। जब ज़्यादातर लोग सपनों को उम्र के हिसाब से बाँध देते हैं, तब 49 साल की उम्र में शिला जाधव ने अभिनय की दुनिया में कदम रखकर यह साबित कर दिया कि Age is just a number।

ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन की हिंदी वेब सीरीज़ “कच्चे रिश्ते पार्ट 2” से शिला जाधव ने अपने अभिनय सफ़र की शुरुआत की है। इस सीरीज़ का निर्देशन बी.एस. अली ने किया है, जबकि इसमें बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता रमेश गोयल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फ्रेशर होते हुए भी शिला जाधव ने कैमरे के सामने जिस सहजता और सच्चाई से अपने किरदार को जिया है, वह कहानी को और भी असरदार बना देती है।ग्रीन वर्ल्ड मीडिया प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज़ की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है और इसे जल्द ही दर्शकों के सामने लाया जाएगा। “कच्चे रिश्ते पार्ट 2” रिश्तों की उन सच्चाइयों को सामने लाती है, जिन पर अक्सर बात नहीं होती।शिला जाधव कहती हैं,

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र में अभिनय सीखूँगी और कैमरे के सामने खड़ी होऊँगी। यह मेरे लिए सिर्फ़ एक रोल नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।”

“कच्चे रिश्ते पार्ट 2” सिर्फ़ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो यह मान बैठे हैं कि उनके सपनों की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है।

 

“Age Is Just A Number” — 49 साल की उम्र में शिला जाधव ने सीखा अभिनय, “कच्चे रिश्ते पार्ट 2” से शुरू की नई उड़ान

 

You may also like...